
शाकिब अल हसन बांग्लादेश के महान खिलाड़ियों में गिने जाते हैं.
आईपीएल-2021 (IPL 2021) का दूसरा चरण 19 सितंबर से संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में शुरू हो रहा है. कोविड के कारण लीग को मई के पहले सप्ताह में बीच में रोक दिया गया था. तब लीग का आयोजन भारत में ही किया जा रहा था लेकिन अब यूएई इसकी मेजबानी करेगा. पिछले सील भी यूएई में आईपीएल खेला गया था. इस साल आईपीएल के बाद यूएई टी20 विश्व कप की मेजबानी करेगा. इसमें ओमान भी उसका साथ देगा. ऐसे में खिलाड़ियों को आईपीएल में खेलने का फायदा विश्व कप में मिलेगा. बांग्लादेश के स्टार खिलाड़ी शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) का भी कहना यही है. शाकिब कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए आईपीएल खेलेंगे और उनके हमवतन मुस्ताफिजुर रहमान राजस्थान रॉयल्स की टीम से खेलेंगे. शाकिब का मानना है कि विश्व कप से पहले आईपीएल में खेलने से उनको फायदा होगा जो उनकी राष्ट्रीय टीम के लिए भी मददगार साबित होगा.
यूएई और ओमान 17 अक्टूबर से 14 नवंबर के बीच आईसीसी टी20 विश्व कप की मेजबानी करेंगे. शाकिब ने कहा, ‘‘मुझे उम्मीद है कि आईपीएल से सभी को मदद मिलेगी. हमें उन हालात में समय बिताने का मौका मिलेगा और मैच भी खेलने को मिलेंगे. मुस्ताफिजुर और मैं इस अनुभवी को अन्य खिलाड़ियों के साथ बांट सकते हैं. हम अन्य खिलाड़ियों की मानसिकता समझेंगे, वे विश्व कप के बारे में क्या सोच रहे हैं और फिर इसकी जानकारी अपने खिलाड़ियों को देंगे.’’
मिलेगा पर्याप्त समय
शाकिब ने कहा कि हालात से सामंजस्य बैठाने में कोई समस्या नहीं होगी क्योंकि टीमों को इसके लिए पर्याप्त समय मिलेगा. उन्होंने कहा, ‘‘हमारी टीम विश्व कप से कम से कम 15 से 16 दिन पहले ओमान पहुंच जाएगी जो हालात और विकेट से सामंजस्य बैठाने के लिए पर्याप्त समय है. मुझे नहीं लगता कि यहां की पिचों या हालात का वहां पर कोई असर होगा. हमें जीत की मानसिकता तैयार करनी होगी जिससे हमें विश्व कप में आत्मविश्वास के साथ उतरने में मदद मिलेगी.’’
पिच को लेकर बोला हमला
शाकिब ने एक बार फिर शेर ए बांग्ला राष्ट्रीय स्टेडियम की पिचों की आलोचना की जहां बांग्लादेश ने ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछली दो टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज जीतीं. उन्होंने कहा, ‘‘जिन्होंने पिछले नौ से दस मुकाबले खेले, वे सभी खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. इसी तरह की पिचें थी. किसी ने भी अच्छा प्रदर्शन नहीं किया. उम्मीद करता हूं कि बल्लेबाज इस प्रदर्शन पर ध्यान नहीं देंगे.’’
ये भी पढ़ें-