ख़बर सुनें
शहर की निशानेबाज अरीबा खान ने पेरू की राजधानी लीमा में खेली जा रही आईएसएसएफ जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप में टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक पर निशाना साधकर जिला व प्रदेश का नाम रोशन किया है। महिला स्कीट टीम स्पर्धा में अरीबा, रायजा ढिल्लो व गनीमत सेखों ने फाइनल मुकाबले में इटली के निशानेबाजों को 6-0 से हराया।
महानगर के आजाद नगर दोदपुर में नवंबर 2001 में जन्मी अरीबा अपने उम्र से ज्यादा पदक जीत चुकी हैं। अरीबा के कोच व पिता खालिद खान ने बताया कि अरीबा की निशानेबाजी की शुरुआत वर्ष 2013 में हुई थी। वर्ष 2013 व 2014 में यूपी स्टेट चैंपियनशिप में तीन-तीन स्वर्ण पदक जीते। विदेश की धरती पर अरीबा कई पदक जीत चुकी हैं।
शहर की निशानेबाज अरीबा खान ने पेरू की राजधानी लीमा में खेली जा रही आईएसएसएफ जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप में टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक पर निशाना साधकर जिला व प्रदेश का नाम रोशन किया है। महिला स्कीट टीम स्पर्धा में अरीबा, रायजा ढिल्लो व गनीमत सेखों ने फाइनल मुकाबले में इटली के निशानेबाजों को 6-0 से हराया।
महानगर के आजाद नगर दोदपुर में नवंबर 2001 में जन्मी अरीबा अपने उम्र से ज्यादा पदक जीत चुकी हैं। अरीबा के कोच व पिता खालिद खान ने बताया कि अरीबा की निशानेबाजी की शुरुआत वर्ष 2013 में हुई थी। वर्ष 2013 व 2014 में यूपी स्टेट चैंपियनशिप में तीन-तीन स्वर्ण पदक जीते। विदेश की धरती पर अरीबा कई पदक जीत चुकी हैं।