Publish Date: | Thu, 07 Oct 2021 05:42 PM (IST)
Bhopal Crime News: भोपाल (नवदुनिया प्रतिनिधि)। राजधानी में पुलिस का खौफ बदमाशों से खत्म हो गया है। पुराने बदमाश लगातार वारदात कर रहे हैं। एक दिन पहले जूनियर पेंटर गैंग ने बाप- बेटे पर जानलेवा हमला कर घायल कर दिया था। अब कमला नगर में बदमाशों में आपस में पुरानी रंजिश को लेकर खूनी संघर्ष हो गया है। जिसमें एक बदमाश और उसकी मां को गंभीर चोट लगी है। पुलिस ने आरोपितों पर हत्या की कोशिश का मामला दर्ज कर लिया गया है, लेकिन इन बदमाशों के वारदात करने में एक बात चौंकाने वाली है, जिसमें क्राइम ब्रांच को बदमाशों की लोकेशन ट्रेस करने के लिए लगाया है। वह हाथ पर हाथ रखकर बैठी है। कमला नगर पुलिस के अनुसार अम्बेड़कर नगर निवासी 24 वर्षीय नीरज मिश्रा की पुराना आपराधिक रिकार्ड है। उसकी कुछ लोगों से पुरानी रंजिश चल रही है। बुधवार रात करीब दस बजे नीरज मिश्रा और सुमन सरदार, आशु टेडा कल्लू, विशाल मोगली, मोंटी और अरशाद खान का अंबेड़कर पार्क के पास आमना सामना हो गया। आरोपितों ने नीरज को घेरकर जमकर मारपीट की और उस पर चाकू और तलवार से जानलेवा हमला कर दिया। उसकी मां जब उसे बचाने दौड़ी तो आरोपितों ने उस पर भी हमला कर दिया। घटना के बाद आरोपित मौके से फरार हो गए। पुलिस उनकी तलाश में लगी है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है।
बदमाशों पर नहीं हो रही निगरानी
राजधानी पुलिस का इन दिनों हाल बेहद बुरा चल रहा है। पुलिस के पुराने सभी योजना बंद होने के कगार पर है। पुराने एएसपी क्राइम ब्रांच निश्चल झारिया ने बदमाशों की निगरानी के लिए क्राइम ट्रेकिंग सिस्टम विकसित किया गया है। जिसके तहत क्राइम ब्रांच के पुलिस कर्मी बदमाशों पर निगरानी करते थे। उनका तबादला होने के बाद यह प्रक्रिया पूरी तरह से ठप हो गई है। क्राइम ब्रांच की टीम इस दिशा में कोई काम नहीं कर रही है। इससे शहर में पुराने बदमाश लगातार वारदात कर रहे हैं। पिछले दिनों से शहर में पुराने बदमाशों की अपराधिक घटनाएं बढ़ रही है।
Posted By: Lalit Katariya

