Publish Date: | Sun, 03 Oct 2021 03:28 PM (IST)
Bhopal Crime News: भोपाल, नवदुनिया प्रतिनिधि। शाहपुरा इलाके के त्रिलंगा में रहने वाली बीए प्रथम वर्ष की एक छात्रा मानसिक अवसाद में है। दरअसल उसका एक पुराना दोस्त उसे वाट्सएप पर लगातार अश्लील संदेश भेज रहा था। छात्रा ने ऐसा न करने के लिए उसे कई बार समझाया, लेकिन वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आया। छात्रा ने परेशान होकर अपने परिजनों को पूरा घटनाक्रम बता दिया। परिजन उसे शाहपुरा थाने लेकर पहुंचे, जहां उसने आरोपित के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामले को जांच में लेते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है। फिलहाल आरोपित की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।
एसआइ मोना जादौन के अनुसार 19 साल की छात्रा 2018 में एक शादी समारोह में गई थी। जहां दोस्तों के जरिए उसकी मुलाकात व्यावरा के रहने वाले रोहित पंथी से हुई। रोहित ने खुद का परिचय प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्र के रूप में दिया और उससे दोस्ती कर ली। बाद में आरोपित छात्रा से फोन पर बात करने लगा। एक दिन आरोपित ने उसके मोबाइल पर एक अश्लील संदेश भेजा, जिसे पढ़कर छात्रा को लगा कि वह गलती से लिख गया होगा। लिहाजा, उसे उसने अनदेखा कर दिया। बाद में आरोपित उसे जून 2021 से इस प्रकार के अश्लील संदेश लगातार भेजने लगा। छात्रा ने उसे कई बार समझाया, लेकिन वह नहीं माना। इस पर छात्रा ने दो दिन पहले शाहपुरा थाने पहुंचकर आरोपित के खिलाफ एफआइआर दर्ज करा दी। अब आरोपित की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ब्यावरा जिला राजगढ़ जाने की तैयारी कर रही है।
Posted By: Ravindra Soni

