- Hindi News
- National
- Breaking News LIVE Updates | Dainik Bhaskar Breaking News Headlines Today, India And World Latest Pictures Videos
7 मिनट पहले
लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में रोष मार्च निकाल रहे नवजोत सिद्धू ने यूपी सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने चेतावनी दी है कि कल तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई तो भूख हड़ताल शुरू कर देंगे। सिद्धू ने कहा कि न्याय के लिए लड़ते-लड़ते प्राण भी निकल जाएं तो अफसोस नहीं। मेरे बाप-दादा किसान थे। यदि किसान भाइयों के लिए प्राणों की आहूति भी देनी पड़ी तो एक इंच पीछे नहीं हटूंगा। पूरी खबर यहां पढ़ें…
आज की अन्य बड़ी खबरें…
इस महीने आज छठवीं बार महंगे हुए पेट्रोल-डीजल
भारतीय तेल कंपनियों ने आज फिर पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इजाफा किया है। आज दिल्ली में डीजल के दाम में 35 पैसे और पेट्रोल के दाम में 30 पैसे प्रति लीटर बढ़े हैं। इसके बाद यहां पेट्रोल 103.24 और डीजल 91.83 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया है। इस महीने ये छठवीं बार पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़े हैं। इस महीने सिर्फ 7 दिन में ही पेट्रोल 1.60 और डीजल 1.90 रुपए महंगा हो चुका है। पूरी खबर यहां पढ़ें…
श्रीनगर में आतंकियों ने स्कूल में घुसकर फायरिंग की, प्रिंसिपल और एक टीचर की मौत
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में आतंकियों ने ईदगाह इलाके में एक स्कूल में घुसकर फायरिंग की। इसमें प्रिंसिपल सतिंदर कौर और एक शिक्षक की मौत हो गई। पिछले 5 दिनों में घात लगाकर हत्या करने की यह 7वीं घटना है, जिसमें से 6 सिर्फ श्रीनगर की ही हैं। मंगलवार को आतंकियों ने श्रीनगर के इकबाल पार्क इलाके के प्रतिष्ठित केमिस्ट माखनलाल बिंद्रू की हत्या कर दी गई। आतंकियों ने उन्हें मेडिकल स्टोर में घुसकर गोली मारी। बुधवार को उनकी बेटी डॉक्टर श्रद्धा बिंद्रू ने आतंकियों को बहस करने की चुनौती दी। पूरी खबर यहां पढ़ें…
कर्नाटक में भारी बारिश से मकान ढहा, एक ही परिवार के 7 लोगों की मौत
कर्नाटक के बेलगावी में बुधवार रात को भारी बारिश के चलते एक मकान ढह गया। हादसे में 7 लोगों की मौत हुई, जिनमें 2 बच्चे भी शामिल हैं। केंद्र और कर्नाटक सरकार ने मृतकों के परिवार को 5-5 लाख रुपए देने का ऐलान किया है।
शेयर बाजार जोरदार बढ़त के साथ खुले
वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार मजबूती के साथ खुले। सेंसेक्स 59,632 पर और निफ्टी 17,810 पॉइंट पर खुला। फिलहाल सेंसेक्स 480 पॉइंट चढ़कर 59,674 पर और निफ्टी 140 पॉइंट चढ़कर पर 17,780 पर कारोबार कर रहा है। पूरी खबर यहां पढ़ें…
UP के बाराबंकी में ट्रक और टूरिस्ट बस की भीषण टक्कर में 9 लोगों की मौत
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में गुरुवार सुबह बड़ा हादसा हुआ है। शुरुआती जानकारी के अनुसार, यहां देवा क्षेत्र में टूरिस्ट बस और ट्रक के बीच भीषण टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस में सवार 9 लोगों की मौके पर मौत हो गई। हादसे में 50 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। बस दिल्ली से बहराइच जा रही थी। लोगों के मुताबिक, बस के सामने अचानक गाय आ गई थी। उसे बचाने के चक्कर में बस का ड्राइवर संतुलन खो बैठा और हादसा हो गया। राहत और बचाव कार्य जारी है। पूरी खबर यहां पढ़ें…
हिमाचल के चारों शक्तिपीठों में डेढ़ साल बाद लगे मेले

आज से शारदीय नवरात्रि शुरू हो गए हैं। हिमाचल के शक्तिपीठों में डेढ़ साल बाद शारदीय नवरात्रि पर मेले आयोजित हो रहे हैं। 7 से 15 अक्टूबर तक चलने वाले शारदीय नवरात्रि मेलों में आने के लिए सरकार की ओर से कोरोना गाइडलाइन और एसओपी जारी की गई है। बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों को मंदिर में एंट्री नहीं मिलेगी। इसलिए भक्तों को मंदिरों में आने से पहले यह जान लेना चाहिए कि किस तरह से उन्हें माता के दर्शन हो सकेंगे और कितने बजे मंदिरों के कपाट खुलेंगे। पूरी खबर यहां पढ़ें…
पाकिस्तान के बलूचिस्तान में 6 तीव्रता का भूकंप, 20 लोगों की मौत

पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत के हरनेई इलाके में गुरुवार तड़के करीब साढ़े तीन बजे तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए। इसमें कम से कम 20 लोगों की मौत की खबर है। इनमें एक महिला और छह बच्चे शामिल हैं। बड़ी संख्या में लोग घायल भी हुए हैं। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 6 आंकी गई। डिजास्टर मैनेजमेंट के अधिकारियों का कहना है कि रेस्क्यू शुरू कर दिया गया है। मृतकों का आंकड़ा और बढ़ सकता है।
लखीमपुर हिंसा के मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई
लखीमपुर हिंसा पर सुप्रीम कोर्ट गुरुवार को सुनवाई करेगा। चीफ जस्टिस एनवी रमना, जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस हिमा कोहली की बेंच गुरुवार को इस मामले की सुनवाई करेगी। लखीमपुर खीरी में रविवार को हुई हिंसा में चार किसानों सहित 9 लोगों की जान गई थी। बुधवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने यहां मृतक किसानों के परिवारों से मुलाकात की थी।
किसानों के प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा के बाद से पीड़ितों के लिए लगातार न्याय की मांग उठ रही है। UP सरकार ने इस मामले में FIR भी दर्ज किया है। केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा के बेटे के खिलाफ भी FIR दर्ज हुई है, जिस पर अपने वाहन से भीड़ को कुचलने का आरोप है। हालांकि केंद्रीय मंत्री ने आरोपों से इनकार किया है।
आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर होगी नजर
- सुप्रीम कोर्ट लखीमपुर हिंसा पर सुनवाई करेगा, कोर्ट ने इस पर सुओ मोटो एक्शन लिया है।
- प्रधानमंत्री मोदी PM केयर्स फंड से तैयार 35 ऑक्सीजन प्लांट्स की शुरुआत करेंगे।
- समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव आज लखीमपुर खीरी पहुंचेंगे।