स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: शक्तिराज सिंह
Updated Sat, 02 Oct 2021 07:20 PM IST
हार्दिक के गेंदबाजी न करने पर टी-20 वर्ल्डकप में भारतीय टीम का संतुलन खराब होगा। ऐसे में चयनकर्ता उनकी जगह शार्दुल ठाकुर या दूसरे खिलाड़ियों को मौका दे सकते हैं। उनकी जगह क्रुणाल पांड्या, कृष्णप्पा गौतम और नीतीश राणा को मौका मिल सकता है।
टी-20 वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है। मुंबई इंडियंस के कोच महेला जयवर्धने ने बताया है कि ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या इस सीजन गेंदबाजी नहीं करेंगे। अगर उन्हें गेंदबाजी करने के लिए मजबूर किया जाता है तो उनकी बल्लेबाजी भी खराब हो सकती है। जयवर्धने के इस बयान पर बीसीसीआई अधिकारी ने कहा है कि हार्दिक बहुत ही अहम खिलाड़ी हैं और उनका गेंदबाजी न करना चिंताजनक है। इससे टीम का संतुलन खराब होगा। अगर हार्दिक गेंदबाजी नहीं करते हैं तो उन्हें टीम से बाहर किया जा सकता है, क्योंकि बतौर बल्लेबाज उन्होंने लंबे समय से कोई बड़ी पारी नहीं खेली है। हार्दिक के बाहर जाने पर क्रुणाल पांड्या, शार्दुल ठाकुर, नीतीश राणा या कृष्णप्पा गौतम को उनकी जगह टीम में शामिल किया जा सकता है।
जयवर्धने ने कहा है कि हार्दिक अभी तक पूरी तरह से फिट नहीं हुए हैं। इसलिए इस बात की संभावना बेहद कम है कि वो आईपीएल के दूसरे चरण में भी गेंदबाजी करेंगे। वहीं बीसीसीआई अधिकारी के अनुसार हार्दिक के गेंदबाजी न करने से टीम कई तरह की मुश्किलों में फंस सकती है।
हार्दिक पांड्या भले ही अपनी बल्लेबाजी के दम पर भारतीय टीम में आए हों, लेकिन एक बल्लेबाज के तौर पर उन्हें टीम में शामिल करना काफी मुश्किल होगा। भारतीय टीम चार प्रमुख गेंदबाजों और चार बल्लेबाजों के साथ मैदान पर उतरेगी। इसके अलावा पंत विकेटकीपर होंगे और जड़ेजा, पांड्या को ऑलराउंडर के रूप में टीम में जगह दी जाएगी। ऐसे में पांड्या के गेंदबाजी न करने पर टीम में जड़ेजा को मिलाकर कुल 5 गेंदबाज होंगे और इनमें से किसी भी गेंदबाज के चोटिल होने पर या खराब गेंदबाजी करने पर रोहित शर्मा गेंदबाजी के आखिरी विकल्प होंगे। भारतीय टीम हर हाल में इससे बचना चाहेगी। इसलिए टीम में दो आलराउंडर का खेलना जरूरी है।
हार्दिक पांड्या के गेंदबाजी न करने पर उनकी जगह क्रुणाल पांड्या, शार्दुल ठाकुर, नीतीश राणा या कृष्णप्पा गौतम को मौका दिया जा सकता है। शार्दुल ठाकुर पहले से ही स्टैंडबाई के रूप में भारतीय टीम में शामिल हैं और उनको मौका मिलने की संभावना सबसे ज्यादा है। शार्दुल के अलावा क्रुणाल पांड्या, नीतीश राणा और कृष्णप्पा गौतम में से किसी भी खिलाड़ी ने आईपीएल में कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है और न हीं ये तेज गेंदबाजी करते हैं, लेकिन ये सभी विस्फोटक बल्लेबाजी के साथ गेंद से भी योगदान देने में सक्षम हैं। वेंकटेश अय्यर ने गेंद और बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया है, लेकिन पांच आईपीएल मैचों के दम पर उन्हें टी-20 वर्ल्डकप की टीम में जगह मिलना बहुत मुश्किल है।
विस्तार
टी-20 वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है। मुंबई इंडियंस के कोच महेला जयवर्धने ने बताया है कि ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या इस सीजन गेंदबाजी नहीं करेंगे। अगर उन्हें गेंदबाजी करने के लिए मजबूर किया जाता है तो उनकी बल्लेबाजी भी खराब हो सकती है। जयवर्धने के इस बयान पर बीसीसीआई अधिकारी ने कहा है कि हार्दिक बहुत ही अहम खिलाड़ी हैं और उनका गेंदबाजी न करना चिंताजनक है। इससे टीम का संतुलन खराब होगा। अगर हार्दिक गेंदबाजी नहीं करते हैं तो उन्हें टीम से बाहर किया जा सकता है, क्योंकि बतौर बल्लेबाज उन्होंने लंबे समय से कोई बड़ी पारी नहीं खेली है। हार्दिक के बाहर जाने पर क्रुणाल पांड्या, शार्दुल ठाकुर, नीतीश राणा या कृष्णप्पा गौतम को उनकी जगह टीम में शामिल किया जा सकता है।
जयवर्धने ने कहा है कि हार्दिक अभी तक पूरी तरह से फिट नहीं हुए हैं। इसलिए इस बात की संभावना बेहद कम है कि वो आईपीएल के दूसरे चरण में भी गेंदबाजी करेंगे। वहीं बीसीसीआई अधिकारी के अनुसार हार्दिक के गेंदबाजी न करने से टीम कई तरह की मुश्किलों में फंस सकती है।
टीम इंडिया में बल्लेबाज के तौर पर नहीं खेल सकते हार्दिक
हार्दिक पांड्या भले ही अपनी बल्लेबाजी के दम पर भारतीय टीम में आए हों, लेकिन एक बल्लेबाज के तौर पर उन्हें टीम में शामिल करना काफी मुश्किल होगा। भारतीय टीम चार प्रमुख गेंदबाजों और चार बल्लेबाजों के साथ मैदान पर उतरेगी। इसके अलावा पंत विकेटकीपर होंगे और जड़ेजा, पांड्या को ऑलराउंडर के रूप में टीम में जगह दी जाएगी। ऐसे में पांड्या के गेंदबाजी न करने पर टीम में जड़ेजा को मिलाकर कुल 5 गेंदबाज होंगे और इनमें से किसी भी गेंदबाज के चोटिल होने पर या खराब गेंदबाजी करने पर रोहित शर्मा गेंदबाजी के आखिरी विकल्प होंगे। भारतीय टीम हर हाल में इससे बचना चाहेगी। इसलिए टीम में दो आलराउंडर का खेलना जरूरी है।
हार्दिक की जगह इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका
हार्दिक पांड्या के गेंदबाजी न करने पर उनकी जगह क्रुणाल पांड्या, शार्दुल ठाकुर, नीतीश राणा या कृष्णप्पा गौतम को मौका दिया जा सकता है। शार्दुल ठाकुर पहले से ही स्टैंडबाई के रूप में भारतीय टीम में शामिल हैं और उनको मौका मिलने की संभावना सबसे ज्यादा है। शार्दुल के अलावा क्रुणाल पांड्या, नीतीश राणा और कृष्णप्पा गौतम में से किसी भी खिलाड़ी ने आईपीएल में कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है और न हीं ये तेज गेंदबाजी करते हैं, लेकिन ये सभी विस्फोटक बल्लेबाजी के साथ गेंद से भी योगदान देने में सक्षम हैं। वेंकटेश अय्यर ने गेंद और बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया है, लेकिन पांच आईपीएल मैचों के दम पर उन्हें टी-20 वर्ल्डकप की टीम में जगह मिलना बहुत मुश्किल है।
आगे पढ़ें
टीम इंडिया में बल्लेबाज के तौर पर नहीं खेल सकते हार्दिक