आज नवरात्रि का पहला दिन है और आज से ही देश भर में फेस्टिव सीजन की शुरुआत हो रही है। इस मौके पर देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki ने अपने कारों के विस्तृत रेंज पर भारी डिस्काउंट की घोषणा की है। इस ऑफर में कंपनी की सबसे सस्ती कार Alto से लेकर Dzire जैसी बेस्ट सेलिंग सेडान कार शामिल हैं। तो आइये जानते हैं इस अक्टूबर महीने में किन कारों पर कितना डिस्काउंट मिल रहा है।
Maruti Alto: देश की सबसे सस्ती कार के रूप में जानी जाने वाली अल्टो 800 के स्टैंडर्ड ट्रिम की खरीद पर आप पूरे 20,000 रुपये का कैश डिस्काउंट प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा अन्य ट्रिम पर 25,000 रुपये का कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है। यहां ये ध्यान देना जरूरी है कि ये ऑफर केवल पेट्रोल वेरिएंट पर ही दिया जा रहा है, CNG वेरिएंट पर ये लाभ नहीं मिलेगा। कंपनी इस पर 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 3,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी दे रही है।
Maruti S-Presso: मारुति की एसयूवी स्टाइल वाली छोटी कार एस-प्रेसो की खरीद पर कंपनी 30,000 रुपये का कैश डिस्काउंट दे रही है। ये छूट केवल सीएनजी वेरिएंट पर ही दिया जा रहा है। इस कार की खरीद पर भी कंपनी 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 3,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी दे रही है।
Maruti WagonR: कंपनी की टॉल ब्वॉय के नाम से जानी जाने वानी मारुति वैगनआर की खरीद पर ग्राहक 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस, 2,500 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट, और 5,000 रुपये के कैश डिस्काउंट दे रही है। ये ऑफर भी केवल पेट्रोल वेरिएंट पर ही दिया जा रहा है CNG वेरिएंट पर किसी तरह की कोई छूट नहीं दी जा रही है। मारुति सेलेरियो पर कंपनी ने कोई घोषणा नहीं की है।
Maruti Swift और Dzire: कंपनी की बेस्ट सेलिंग हैचबैक कारों में से एक स्विफ्ट पर भी इस महीने आप भारी छूट का लाभ उठा सकते हैं। इस कार की खरीद पर कंपनी 12,000 रुपये का कैश डिस्काउंट दे रही है। वहीं Dzire पर कंपनी 7,000 रुपये का कैश डिस्काउंट दे रही है। इन दोनों कारों पर 2,500 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है।
Maruti Brezza: कॉम्पैक्ट एसयूवी सेग्मेंट की मशहूर मॉडल विटारा ब्रेजा पर भी कंपनी भारी डिस्काउंट दे रही है। इस SUV पर कंपनी 5,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 2,500 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिल रहा है। इस महीने मारुति अर्टिगा पर कोई छूट नहीं दिया जा रहा है।
Maruti Eeco: देश की सबसे किफायती 7 सीटर एमपीवी इको की खरीद पर आप इस महीने भारी छूट का लाभ ले सकते हैं। इस कार की खरीद पर 5,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 2,500 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है। ये छूट केवल पेट्रोल वेरिएंट पर ही दिया जा रहा है CNG वेरिएंट पर कोई डिस्काउंट नहीं है।