11:17 PM, 02-Oct-2021
राजस्थान ने चेन्नई को 7 विकेट से हराया
WHAT A WIN!
A phenomenal run chase from Rajasthan Royals. Their hopes of making the playoffs are well and truly alive 🤩
Yashasvi Jaiswal and Shivam Dube 🔥#IPL2021 | #RRvCSK 👇
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) October 2, 2021
11:11 PM, 02-Oct-2021
राजस्थान को जीत के लिए चाहिए 18 गेंदों में 4 रन
राजस्थान को जीत के लिए 18 गेंदों में 4 रन की दरकार है।
11:01 PM, 02-Oct-2021
, राजस्थान को तीसरा झटका, सैमसन आउट
16वें ओवर की चौथी गेंद पर शार्दुल ने राजस्थान को तीसरा झटका दिया। उन्होंने कप्तान संजू सैमसन (28) को गायकवाड़ के हाथों कैच आउट कराकर चलता किया। तीसरे विकेट के लिए सैमसन और दुबे के बीच 89 रनों की साझेदारी हुई।
10:58 PM, 02-Oct-2021
राजस्थान को जीत के लिए चाहिए 30 गेंदों में 25 रन
राजस्थान को जीत के लिए 30 गेंदों में 25 रन की दरकार है। संजू सैमसन 28 और शिवम दुबे 54 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।
10:54 PM, 02-Oct-2021
शिवम दुबे ने जड़ा आईपीएल करियर का पहला अर्धशतक
An absolute blitz 💥
Shivam Dube registers his maiden IPL fifty in just 31 balls. He has smoked two fours and four sixes so far!
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) October 2, 2021
10:50 PM, 02-Oct-2021
सैमसन-दुबे के बीच 75 से अधिक रन की साझेदारी
सैमसन-दुबे के बीच तीसरे विकेट के लिए 75 से अधिक रन की साझेदारी हो चुकी है।
10:41 PM, 02-Oct-2021
शिवम दुबे का एक और छक्का
12वें ओवर में सैम करन की चौथी गेंद पर शिवम दुबे ने शानदार छक्का लगाया। वह इस मैच में अब तक चार छक्के जड़े चुके हैं।
10:30 PM, 02-Oct-2021
दुबे ने मचाया धमाल
10वें ओवर (मोईन अली) में दुबे ने दो गेंदों पर दो छक्के लगाए। 10 ओवर्स के बाद राजस्थान का स्कोर 119/2. संजू सैमसन 17 और शिवम दुबे 25 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।
10:26 PM, 02-Oct-2021
राजस्थान का स्कोर 100 के पार
धमाकेदार शुरुआत के बाद राजस्थान की पारी धीमी पड़ चुकी है। हालांकि, स्कोर 100 के पार हो गया है। संजू सैमसन और शिवमदुवे क्रीज पर मौजूद हैं।
10:15 PM, 02-Oct-2021
राजस्थान को लगा दूसरा झटका, 19 गेंदों में पचासा जड़ जायसवाल आउट
सातवें ओवर की पहली गेंद पर केएम आसिफ ने यशस्वी जायसवाल को विकेट के पीछे धोनी के हाथों कैच आउट कराया। जायसवाल ने 21 गेंदों में छह चौके और तीन छक्के की मदद से ताबड़तोड़ 50 रन बनाए।
10:12 PM, 02-Oct-2021
शार्दुल ने लुईस को भेजा पवेलियन
छठे ओवर की दूसरी गेंद पर शार्दुल ठाकुर ने राजस्थान को पहला झटका दिया। उन्होंने एविन लुईस (27) को हेजलवुड के हाथों कैच आउट कराकर पवेलियन भेजा। लुईस और जायसवाल के बीच पहले विकेट के लिए 77 रनों की साझेदारी हुई।
10:09 PM, 02-Oct-2021
जायसवाल ने 19 गेंदों में जड़ा अर्धशतक
WHAT. A. START! 👌 👌
Jaw-dropping stuff from Jaiswal! 👍 👍#VIVOIPL #RRvCSK
A 19-ball FIFTY for the young @rajasthanroyals opener! 👏 👏
Follow the match 👉 https://t.co/jo6AKQBhuK pic.twitter.com/vgvLbtg6Xh
— IndianPremierLeague (@IPL) October 2, 2021
10:01 PM, 02-Oct-2021
राजस्थान का स्कोर 50 के पार
जायसवाल और लुईस ने राजस्थान को धमाकेदार शुरुआत दिलाई है। चार ओवर्स के बाद टीमका स्कोर 50 के पार हो गया है। स्कोर 53/0. जायसवाल 28 और लुईस 25 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।
09:56 PM, 02-Oct-2021
तीन ओवर्स के बाद राजस्थान का स्कोर 41/0
राजस्थान ने धमाकेदार शुरुआत की है। तीन ओवर्स के बाद टीम ने बिना किसी नुकसान के 41 रन बना लिए हैं। यशस्वी जायसवाल 27 और एविन लुईस 14 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।
09:51 PM, 02-Oct-2021
जायसवाल को मिला जीवनदान
दूसरे ओवर (हेजलवुड) की चौथी गेंद पर रायुडू ने यशस्वी जायसवाल का कैच छोड़ दिया। दो ओवर्स के बाद राजस्थान का स्कोर 24/0. जायसवाल 22 और लुईस 2 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।