T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2021) शुरू होने में अब कुछ ही दिन बाकी हैं. इस बार इस टूर्नामेंट की मेजबान भारत है लेकिन कोरोना वायरस के चलते इसका आयोजन भारत की बजाए ओमान और यूएई में हो रहा है. हालांकि टूर्नामेंट की मेजबानी भारत के ही हाथ है. ऐसे में इस टूर्नामेंट में भाग लेने वाली टीमों ने अपनी-अपनी जर्सी का प्रदर्शन शुरू कर दिया है. पाकिस्तान ने इस जर्सी पर मेजबान देश भारत का नाम न लिखकर यूएई लिखा है. उसकी यह घटिया हरकत एक बार फिर उसे विवादों में घसीट सकती है.Also Read – विराट छोड़ेंगे टी20 कप्तानी, शास्त्री का कार्यकाल होगा खत्म, T20 WC के बाद अब ये सदस्य भी छोड़ेगा साथ
आईसीसी के नियमों के मुताबिक आईसीसी टूर्नामेंटों में सभी टीमों को अपने सीने के दाईं और टूर्नामेंट के नाम के साथ-साथ मेजबान देश का नाम और साल लिखना अनिवार्य है. इस लिहाज से यहां ‘आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप भारत 2021’ लिखा जाना था. लेकिन पाकिस्तान ने भारत की जगह यहां यूएई लिखा है. Also Read – CSK vs PBKS IPL 2021: अगले साल में ‘येलो जर्सी’ में दिखूंगा, लेकिन खेलूंगा… स्पष्ट नहीं: MS Dhoni
🇵🇰 Unofficial Unveiling of Pakistan’s #T20WorldCup2021 kit ft. National Skipper Babar Azam 💚#RateIt@T20WorldCup @TheRealPCB @babarazam258 pic.twitter.com/khMjiYCdGf
— Imran Emi🇵🇰 (@Imran_emi1) October 7, 2021
Also Read – पिच पर बॉल नचाने वाले Yuzvendra Chahal पत्नी धनश्री के साथ यूं नाचे, देखें वायरल VIDEO
हालांकि अभी पाकिस्तान ने अधिकारिक तौर पर अपनी वर्ल्ड कप जर्सी का प्रदर्शन नहीं किया है लेकिन अगर वह यही जर्सी प्रदर्शित करता है तो इससे बीसीसीआई और आईसीसी उप पर कार्रवाई कर सकते हैं.
आगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिए गैर अधिकारिक तौर पर सोशल मीडिया पर पाकिस्तान की जो जर्सी प्रदर्शित हो रही है. उस पर भारत की जगह यूएई लिखा हुआ. इससे सोशल मीडिया पर पाकिस्तान की इस घटिया हरकत को लेकर चर्चाएं तेज हैं.
Orange is the new black 🇳🇱
Get your @KNCBcricket T20 World Cup Replica Kit now!https://t.co/3qehyETBqd pic.twitter.com/9FbkiijMVo
— Gray-Nicolls (@graynics) October 5, 2021
भारत इस वर्ल्ड कप का आधिकारिक मेजबान है और ऐसे में इस टूर्नामेंट में शिरकत करने वाली टीमों को अपनी जर्सी पर ‘आईसीसी पुरुष टी20 वर्ल्ड कप भारत 2021’ ही लिखना होगा.
सोशल मीडिया पर जो तस्वीर वायरल हो रही है. उसमें पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने एक जर्सी पहनी हुई है, जिस पर मेजबान देश की जगह भारत की बजाए यूएई लिखा हुआ है.
👕 LESS THAN 24 HOURS UNTIL OFFICIAL KIT LAUNCH 👕
Tomorrow morning you will be able to order your very own @T20WorldCup shirt from @graynics! We will be here with where you need to go to buy your very own.
Designed by 12 year-old Scotland fan Rebecca Downie, who wants one? pic.twitter.com/doddxOeptz
— Cricket Scotland (@CricketScotland) October 7, 2021
हालांकि पाकिस्तान ने अभी इस जर्सी को अधिकारिक तौर पर पेश नहीं किया है अगर वह ऐसा करता है तो भारत और आईसीसी उसे नियमों के तहत यह बदलाव करने का निर्देश दे सकते हैं.
फिलहाल स्कॉटलैंड और नीदरलैंड्स ने अपनी वर्ल्ड कप जर्सी अधिकारिक तौर पर पेश कर दी है इन देशों ने भी तय नियम के मुताबिक मेजबान देश के स्थान पर भारत का नाम लिखा हुआ है. पाकिस्तान और भारत की टीमें 24 अक्टूबर को एक-दूसरे के खिलाफ खेलकर टूर्नामें में अपने-अपने अभियान की शुरुआत करेंगी.