
एक्टिंग
के
लिए
छोड़
दी
जॉब
एक्टिंग
के
चलते
तेजस्वी
प्रकाश
ने
अपनी
अच्छी
खासी
जॉब
छोड़
दी।
लेकिन
तेजस्वी
प्रकाश
ने
एक्टिंग
में
भी
अपना
नाम
बनाया।
उन्होंने
मुंबई
से
अपनी
पढ़ाई
की
और
महज
18
साल
में
करियर
की
शुरुआत
कर
डाली।

डेब्यू
तेजस्वी
प्रकाश
के
एक्टिंग
करियर
की
बात
करें
तो
वह
सबसे
पहले
साल
2012
में
टेलीविजन
शो
2612
में
नजर
आईं।
इसके
बाद
वह
कई
सुपरहिट
सीरियल
से
जुड़ीं।

हिट
सीरियल
उनके
हिट
सीरियल
की
बात
करें
तो
तेजस्वी
प्रकाश
ने
संस्कार
धरोहर
अपनों
की,
पहरेदार
पिया
की,
सिलसिला
बदलते
रिश्तों
का,
स्वरागिनी
जोड़े
रिश्तों
के
सुर
से
लेकर
अन्य
शो
में
काम
किया
है।

रियालिटी
शो
की
क्वीन
हैं
तेजस्वी
प्रकाश
बिग
बॉस
15
और
खतरों
के
खिलाड़ी
10
के
अलावा
वह
कॉमेडी
नाइट्स
विद
कपिल
शो
से
लेकर
कॉमिडी
नाइट्स
बचाओ
जैसे
शो
में
नजर
आ
चुकी
हैं।
वहीं
वह
किचन
चैंपियन
5
में
भी
भाग
लिया।

तेजस्वी
प्रकाश
के
अफेयर
की
चर्चा
कुछ
समय
पहले
तेजस्वी
प्रकाश
के
अफेयर
की
खबरें
उनके
को-स्टार
शिविन
नांरग
के
साथ
जुड़ा।
मशहूर
टीवी
एकटर
शिविन
नारंग
के
साथ
तेजस्वी
प्रकाश
के
रिलेशनशिप
की
चर्चा
जरूर
रही
लेकिन
दोनों
ने
कभी
इनपर
हामी
नहीं
भरी
वह
बस
दोस्त
ही
खुद
को
बताते
रहे।