– लेपटोप व मोबाइल भी बरामद, चार दिन पीसी पर

पोकरण (जैसलमेर). भणियाणा पुलिस की ओर से गत दिनों 46.21 लाख रुपए की धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार किए गए तीन जनों से कड़ी पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के दौरान आरोपी कई राज भी उगल रहे है। भणियाणा थानाधिकारी खेताराम गोदारा ने बताया कि रातडिय़ा निवासी अचलाराम पुत्र नखताराम ने चार जनों के विरुद्ध 46 लाख 21 हजार रुपए धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया था। जिस पर पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए गिंगाला खेड़ापा हाल हाउसिंग बोर्ड जोधपुर निवासी रघुवीरदास पुत्र किशनदास, भटेलाई बालेसर हाल प्रतापनगर जोधपुर निवासी अजय मुंड पुत्र राजाराम व ओसियां हाल जोधपुर निवासी उगमाराम उर्फ कैलाश पुत्र देवाराम को गिरफ्तार किया गया था। जिन्हें पूर्व में न्यायालय में पेश करने पर दो दिन तक पूछताछ के लिए पुलिस अभिरक्षा में रखने के आदेश दिए गए थे। पुलिस अभिरक्षा की अवधि पूर्ण होने पर शुक्रवार को उन्हें पुन: न्यायालय में पेश किया गया। जहां उन्हें और अधिक गहन पूछताछ, नकदी बरामद करने और अन्य आरोपियों की धरकपड़ के लिए चार दिन तक पुलिस अभिरक्षा में रखने के आदेश दिए गए।
लग्जरी कार, लेपटोप व मोबाइल बरामद
थानाधिकारी गोदारा ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपी कई राज उगल रहे है। उन्होंने बताया कि आरोपी एश मौज करने के लिए ऐसी धोखाधड़ी करते थे। वे लोगों को अपनी बातों में फंसाकर तथा उन्हें ऊंचे सपने दिखाकर अपने जाल में फंसाते थे। जाल में फंसने के बाद उनसे राशि वसूल की जाती थी। उन्होंने बताया कि आरोपियों की निशानदेही के आधार पर उनके कब्जे से तीन मोबाइल, तीन लेपटॉॅप बरामद की गई है। साथ ही महंगी लग्जरी कार ऑडी तथा एक ब्रिजा कार बरामद की गई है। उन्होंने बताया कि आरोपियों से पूछताछ जारी है तथा नकदी बरामदगी के प्रयास किए जा रहे है और अन्य आरोपियों की तलाश के लिए धरपकड़ कर दबिशें दी जा रही है।