3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

- टैरो कार्ड्स से जानिए आपके लिए कैसा रह सकता है 7 अक्टूबर का दिन
टैरो कार्ड्स के मुताबिक गुरुवार, 7 अक्टूबर को मेष राशि के लोगों को बड़ा लाभ मिलने की संभावनाएं बन रही हैं। सिंह राशि के लोगों को अपने लक्ष्य पर ध्यान बनाए रखना होगा। टैरो कार्ड रीडर प्रणिता देशमुख से जानिए सभी 12 राशियों के लिए कैसा रह सकता है 7 अक्टूबर का दिन…
मेष – SEVEN OF PENTACLES
काम रुक-रुककर आगे बढ़ंगे, आपका उत्साह बना रहेगा। मन का बोझ हल्का होने लगेगा। परिवार के लोगों की प्रगति आपको आनंद दिलाएगी। जिन बातों के कारण आप भावनात्मक रूप से कमजोर महसूस कर रहे थे, ऐसी बातों को दूर कर पाएंगे।
करियर : आर्थिक लाभ प्राप्त होगा। पैसों के कारण जो काम अटके हुए थे, वह आगे बढ़ने लगेंगे।
लव : पार्टनर की व्यक्तिगत चिंता आपको तकलीफ दे सकती है। उनके मार्गदर्शक बनते समय हर एक बात पर सोच-विचार जरूर करें।
हेल्थ : नींद से संबंधित परेशानी होने की वजह से कमजोरी महसूस हो सकती है।
लकी कलर : नीला
लकी नंबर : 3
वृषभ – SEVEN OF CUPS
आपके ऊपर नकारात्मक बातों का प्रभाव अधिक दिखने लगेगा, इस कारण चिंता रहेगी, लेकिन व्यक्तिगत बातों में अचानक सकारात्मक बदलाव आएगा। आपके लक्ष्य साकार होने से आनंद प्राप्त होगा, लेकिन चिंता रहने की वजह से बेचैनी भी महसूस हो सकती है।
करियर : नए सिरे से शुरू किए गए व्यापार में अपेक्षा के अनुसार आर्थिक लाभ न मिलने से आपका उत्साह कम हो सकता है।
लव : पार्टनर व्यक्तिगत बातों को आपसे छिपा सकता है। इसके पीछे का कारण जानने की कोशिश करें।
हेल्थ : अपच और उल्टी जैसी तकलीफ हो सकती है।
लकी कलर : सफेद
लकी नंबर : 1
मिथुन – NINE OF CUPS
फिलहाल अपनी मानसिक स्थिति को सुधारने के लिए प्रयत्न करने की आवश्यकता है। हर एक छोटी बात पर ध्यान देने से आप खुद को कमजोर कर रहे हैं। लोगों से गुस्सा प्रकट नहीं कर पाएंगे, जो आपकी सेहत के साथ आपके स्वभाव में भी बदलाव ला सकता है।
करियर : पुराने क्लाइंट से नया काम प्राप्त हो सकता है, जिससे आपको बड़ा लाभ भी मिलेगा।
लव : पार्टनर का पूरा सहयोग मिलने की वजह से कठिन निर्णय ले पाना संभव होगा।
हेल्थ : कोलेस्ट्रोल की जांच करवाएं। वजन को भी नियंत्रण में रखने की आवश्यकता है।
लकी कलर : लाल
लकी नंबर : 5
कर्क – THE WORLD
व्यक्तिगत जीवन से संबंधित जो अपेक्षाएं थीं, वह पूरी होने लगेंगी। कठिन काम को आपके द्वारा पूरा किया जाएगा, जिसकी वजह से आपका आत्मविश्वास बढ़ सकता है। सकारात्मक नजरिया भी प्राप्त होगा। प्रतिष्ठित लोगों के साथ जान-पहचान बढ़ने की वजह से समाज में सम्मान प्राप्त होगा। आर्थिक चिंताएं दूर होने लगेंगी।
करियर : आपके द्वारा किए गए काम की तारीफ की जाएगी। मीडिया से संबंधित काम को आगे बढ़ाने के लिए और मेहनत करने की आवश्यकता है।
लव : रिलेशनशिप से संबंधित कमिटमेंट जब तक न मिले तब तक रिलेशनशिप की चर्चा किसी और के साथ न करें।
हेल्थ : पेट से संबंधित विकार ठीक होने में वक्त लगेगा। खानपान पर अत्यंत बारीकी से ध्यान देने की आवश्यकता है।
लकी कलर : गुलाबी
लकी नंबर : 4
सिंह – KING OF WANDS
किसी एक लक्ष्य पर फोकस बनाकर काम करते रहें। फिलहाल आपकी इच्छा शक्ति प्रबल होती हुई नजर आएगी। आपके आसपास सकारात्मक ऊर्जा बनी रहेगी। जो आपको आनंदित और उत्साहित बनाए रखेगी। हर काम आसानी से पूरा होगा। इसलिए महत्वपूर्ण कार्यों को आज ही निपटाने की कोशिश करें।
करियर : काम की जगह चल रहे षड़यंत्र की वजह से आपका नुकसान होने की आशंका बन रही है। अपनी राय गलत लोगों के सामने प्रकट करने की वजह से भी समस्या उत्पन्न हो सकती है।
लव : रिलेशनशिप या विवाह से संबंधित बातों को परिवार में विरोध हो सकता है। आपके विचार और अपेक्षाओं को परिवार के लोगों को समझाने की कोशिश करें।
हेल्थ : गर्दन में जकड़न और दर्द अधिक रहेगा।
लकी कलर : ऑरेंज
लकी नंबर : 7
कन्या – ACE OF PENTACLES
हर एक काम पर ठीक से ध्यान देने की वजह से निवेश कर पाएंगे। परिवार की कोई बड़ी जिम्मेदारी निभानी पड़ सकती है। जिन कामों में आप पीछे रह गए थे, उन कामों में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए अधिक प्रयत्न करने होंगे, जिनसे प्रगति भी प्राप्त होगी।
करियर : नौकरी के साथ छोटे-मोटे व्यापार की शुरुआत करने का विचार आ सकता है।
लव : पार्टनर के साथ भावनात्मक रूप से जुड़े रहने के लिए संवाद सुधारने पर ध्यान दें।
हेल्थ : एसिडिटी की तकलीफ हो सकती है।
लकी कलर : पीला
लकी नंबर : 6
तुला – THE EMPEROR
अपनी जिद छोड़कर स्वभाव में लचीलापन लाने की आवश्यकता है। पुरानी बातों का बार-बार जिक्र न करें, वर्ना लोगों की नजरों में आपकी छबि नकारात्मक बन सकती है। फिलहाल जैसी परिस्थिति है वैसी ही स्वीकार करें। जो बातें आपके लक्ष्य से जुड़ी नहीं हैं या आपके काम के लिए उपयुक्त नहीं है, ऐसी बातों को छोड़कर आगे बढ़ने की कोशिश करें।
करियर : अधिक मेहनत करने से लक्ष्य प्राप्त कर सकते हैं। फिलहाल समय आपके पक्ष में है, इसका अधिक फायदा उठाने की कोशिश करें।
लव : लव लाइफ में मिले कटु अनुभव के कारण योग्य व्यक्ति को भी आप नकार सकते हैं।
हेल्थ : पैर दर्द और कमजोरी महसूस होगी।
लकी कलर : ग्रे
लकी नंबर : 2
वृश्चिक – NINE OF SWORDS
अनेक प्रयत्नों के बाद भी मनचाहे लक्ष्यों को हासिल न कर पाने से आपकी चिंता बढ़ सकती है। फिलहाल कठिनाइयां बढ़ेंगी, लेकिन परिस्थिति का समाधान भी आपको प्राप्त होगा।
करियर : विदेश से संबंधित काम की अनुमति प्राप्त होने में वक्त लग सकता है, लेकिन आपका आर्थिक नुकसान नहीं होगा।
लव : पार्टनर से मिल रही आलोचना आपको दुख दे सकती है। पार्टनर के लिए नाराजगी बनी रह सकती है।
हेल्थ : आंखों की जलन और आंखों से संबंधित इंफेक्शन होने की आशंका बन रही है।
लकी कलर : पर्पल
लकी नंबर : 8
धनु – FOUR OF WANDS
अधिकतर खर्च जीवन शैली को सुधारने के लिए होगा। अपने विचार और भावनाओं को समझने की कोशिश करें। हाथ में लिया हुआ काम अंजाम तक पहुंचाना आसान होगा। आपके द्वारा अपनाए गए नए विचार और प्रेरणा से लक्ष्य प्राप्ति के लिए नए मार्ग खुलने लगेंगे।
करियर : व्यापार से जुड़ी बातें अपेक्षा के अनुसार आगे बढ़ेंगी। आर्थिक पक्ष मजबूत बना रहेगा।
लव : मनचाहे व्यक्ति के साथ विवाह तय हो सकता है और आपके इस निर्णय में परिवार के हर एक व्यक्ति का सहयोग प्राप्त होगा।
हेल्थ : लो बीपी की समस्या तकलीफ दायक होगी।
लकी कलर : हरा
लकी नंबर : 9
मकर – THREE OF SWORDS
कई बार चेतावनी मिलने के बाद भी आपने कुछ बातों को नजरअंदाज किया था, इस कारण कुछ नुकसान उठाना पड़ सकता है। करीबी व्यक्ति आपको नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर सकता है। भावनात्मक रूप से ठेस पहुंच सकती है।
करियर : मनचाहा प्रोजेक्ट मिलने के बाद भी योग्य सहकर्मी न मिलने की वजह से तकलीफ रहेगी।
लव : तीसरे व्यक्ति के हस्तक्षेप के कारण रिलेशनशिप बिगड़ सकता है।
हेल्थ : सेहत में आ रहे बदलाव को नजरअंदाज न करें।
लकी कलर : गुलाबी
लकी नंबर : 4
कुंभ – FOUR OF SWORDS
सामाजिक काम का हिस्सा बनने की वजह से खुद की व्यक्तिगत बातों को लोगों से दूर रख पाना कठिन होगा। अपनी व्यक्तिगत बातों की चर्चा होने से लोगों पर विश्वास कम होने लगेगा।
करियर : काम से कुछ देर ब्रेक लेकर नए उत्साह के साथ काम को शुरू करने की कोशिश करनी होगी।
लव : रिलेशनशिप में आ रहे उतार-चढ़ाव के कारण हर एक बात के लिए नकारात्मक नजरिया बन सकता है।
हेल्थ : बदलते वातावरण का असर आपकी सेहत पर दिखेगा।
लकी कलर : लाल
लकी नंबर : 3
मीन – ACE OF SWORDS
जिन मित्रों की वजह से तकलीफ हुई है, उनसे दूर रहेंगे तो बेहतर रहेगा। आपको भले ही अकेलापन महसूस हो रहा है, लेकिन वक्त के साथ योग्य लोगों के साथ परिचय होगा, इसलिए बदलाव को खुले दिल से अपनाने की कोशिश करें।
करियर : टारगेट आसानी से पूरा होगा। इंसेंटिव या बड़ी धनराशि प्राप्त हो सकती है।
लव : विवाह से संबंधित निर्णय लेने के लिए आप पूरी तरह से तैयार नहीं है, इसलिए बात को आगे बढ़ाने में जल्दबाजी ना करें।
हेल्थ : योगाभ्यास और प्राणायाम से शारीरिक ऊर्जा बनी रहेगी।
लकी कलर : सफेद
लकी नंबर : 7