सार
मुजफ्फरनगर में व्यापारी के घर हुई डकैती का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा कर दिया। पुलिस ने छह बदमाशों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से 12 लाख रुपये की नगदी, जेवरात और कार, बाइक और असलहा बरामद किया है।
ख़बर सुनें
विस्तार
नई मंडी कोतवाली क्षेत्र में गोशाला रोड घेरखत्ती निवासी गुड़ कारोबारी नंदकिशोर गोयल के घर में घुसकर 26 सितंबर की शाम बदमाशों ने परिजनों को बंधक बनाकर जेवरात और नकदी लूट ली थी। एसएसपी अभिषेक यादव ने वारदात के खुलासे के लिए पांच टीमों का गठन किया था, जिसमें बाद में एसटीएफ नोएडा को भी लगाया गया था। शनिवार दोपहर पुलिस लाइन स्थित सभागार में प्रेसवार्ता करते हुए एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय, सीओ एसटीएफ विनोद सिरोही और सीओ मंडी हिमांशु गौरव ने बताया कि डकैती की वारदात में कुल 14 बदमाश शामिल थे।
गुड़ कारोबारी के कार चालक भरतिया कॉलोनी निवासी तुषार कश्यप ने अपने साथियों के साथ मिलकर ही वारदात को अंजाम दिया था। एसपी सिटी ने बताया कि वारदात में शामिल कार चालक समेत छह लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि आठ अन्य बदमाश फरार हैं, जिन्हें चिह्नित किया जा चुका है। उनकी गिरफ्तारी के लिए एसटीएफ समेत अन्य पुलिस टीमें भी लगी हुईं हैं। लुटेरों के कब्जे से लूटी गई धनराशि 15 लाख रुपये में से 12 लाख नकद, पांच सोने के हार में से तीन हार, दो अंगूठी व चार कानों के टॉप्स के साथ ही लूट में इस्तेमाल की गई कार, बाइक और असलाह भी बरामद कर लिया गया है। सभी आरोपियों को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है।
पांच लुटेरों के खिलाफ दर्ज हैं कई मुकदमे
गुड़ कारोबारी के घर डकैती को अंजाम देने वाले लुटेरों में दिल्ली के गांधीनगर निवासी सुशांत उर्फ लंबू, गाजियाबाद के कविनगर क्षेत्र के सेक्टर-23 फ्रेंड्स कॉलोनी संजय नगर निवासी प्रवीण पाल, दिल्ली की गीता कॉलोनी में मोहल्ला खुरेजी निवासी सोनू, जनपद बागपत के गांव कोताना निवासी दीपक त्यागी उर्फ काला, बुढ़ाना के चंधेड़ी रोड निवासी शाहरुख पठान और कारोबारी का कार चालक भरतिया कॉलोनी निवासी तुषार कश्यप शामिल है। इनमें दीपक त्यागी के खिलाफ चार मुकदमे, शाहरुख पठान के खिलाफ तीन मुकदमे, सुशांत उर्फ लंबू के खिलाफ दस मुकदमे और प्रवीण पाल के खिलाफ छह मुकदमे दर्ज हैं।
यह भी पढ़ें: भीषण विस्फोट: तेज धमाके से दहल उठा पूरा इलाका, खौफनाक मंजर देख कांप गई लोगों की रूह, चार की मौत